About Us

Welcome to Bihar Rajya Beej Nigam Limited

परिचय :- बिहार राज्य बीज निगम लिO की स्थापना 18 जुलाई, 1977 को कंपनी एक्ट, 1956 के अंतर्गत की गयी थी.

आवश्कता :- कृषि उत्पादन में बीज की महत्ता को देखते हुए राज्य के किसानों को उच्च कोटि का प्रमाणित बीज उचित दर, उचित समय एवं उचित स्थान पर मुहैया कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा बीज निगम क्रियाशील है.

बिहार बीज निगम के मुख्य कार्य :-

  1. 1. राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों से उत्पादित आधार बीज का संग्रहण।
  2. 2. प्रगतिशील किसानों के खेतो में आधार बीज की बुआई कर उत्पादित रॉ प्रमाणित बीज उत्पादन एवं संग्रहण।
  3. 3. रॉ प्रमाणित बीज का कुदरा, भागलपुर, बेगुसराई, हाजीपुर, एवं शेरघाटी की प्रसंस्करण ईकाई में प्रसंस्करण एवं बाद पैकिंग।
  4. 4. विभिन्न योजनाओं में बीज का वितरण।

बीज उत्पादक हेतु प्रजनक / आधार बीज के प्राप्ति के स्रोत :-

बिहार राज्य बीज निगम ली० द्वारा आधार एवं प्रमाणित दोनों प्रकार के बीज उत्पादक किये जाते है। आधार बीज के उत्पादक हेतु निगम राज्य के विभिन्न शोध संस्थानों से प्रजनक बीज प्राप्त करना है तथा उन्हें अपने अच्छे बीज उत्पादकों के यहाँ उत्पादन हेतु उपलब्ध कराता है ।

राज्य के कृषि प्रक्छेत्रो पर भी मुलयतः प्रजनक बीज का उपयोग कर आधार बीज उत्पादित किया जाता है। बिहार राज्य बीज निगम ली० अपने बीज उत्पादन कार्यक्रम हेतु अपने निम्न स्रोतों के ही आधार / प्रजनक बीज प्राप्त करता है।

1. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर, (अंतर्गत विभिन्न कृषि विज्ञानं केंद्र) ।

2. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर, (अंतर्गत विभिन्न कृषि विज्ञानं केंद्र) ।

बिहार राज्य बीज निगम लि० के पांच क्षेत्रीय कार्यालय /प्रसंस्करण संयंत्र :-

1. क्षेत्रीय कार्यालय, कुदरा (कैमूर) |

2. क्षेत्रीय कार्यालय, हाजीपुर (वैशाली) |

3. क्षेत्रीय कार्यालय, भागलपुर |

4. क्षेत्रीय कार्यालय, शेरघाटी (गया)

क्र० क्षेत्रीय कार्यालय का नाम बीज उत्पादन केंद्र
1. कुदरा भभुआ, मोहनियां, कुदरा (कैमूर), सासाराम, बिक्रमगंज, दिनारा एवं कोचस (रोहतास) बक्सर, आरा (भोजपुर), डेहरी, बरूण (औरंगाबाद)।
1. हाजीपुर हाजीपुर (वैशाली)
1. भागलपुर भागलपुर
1. बेगूसराय बेगूसराय
1. शेरघाटी शेरघाटी (गया)